पिलानी । गांव लिखवा में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 185 यूनिट रक्तदान किया गया। यह कार्यक्रम भीम आर्मी एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गांव लिखवा के दो लाडले शहीदों रणवीर सिंह रेवाड़िया व संजय पारीक की याद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि विधायक श्रवण कुमार एवं विशिष्ट अतिथि भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा व समाजसेवी राजेश फोरमैन पिलानी व शिविर आयोजन एडवोकेट प्रदीप मान जीवन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट चिड़ावा की टीम द्वारा किया गया। देश सेवा के लिए लगाए गए शिविर में नवयुवक मंडल के युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। देश सेवा के लिए युवाओं को जागरूक किया कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अजय मावर व भीम आर्मी अध्यक्ष पिलानी प्रो. चेतराम लिखवा के निर्देशन में किया गया। जिसमें सूबेदार बच्चन सिंह सरपंच, नेताजी प्यारेलाल, गौशाला अध्यक्ष कैलाश व्यास, सुंदरसिंह चेयरमैन, उप सरपंच राकेश, अध्यापक शेरसिंह मोरवा, ज्ञानीराम रेवाड़िया, मातूराम सिंगल, डाॅ. अनिल सैजलानिया, चंद्रशेखर पारीक, महेंद्र रेवाड़िया, केदारमल पारीक, राजेंद्रसिंह देवना, पूर्व सरपंच सेडूराम, मदन, सुरेशकुमार नारनौलिया एवं सैंकड़ों की संख्या में स्त्री पुरुष और बच्चे मौजूद थे। सभी अतिथियों व रक्तदाताओं को माल्यार्पण, साफा, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष प्रो. चेतराम लिखवा द्वारा किया गया।