झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में स्वर्गीय परमेश्वरलाल खेतान की पुण्य समृति में उनके सुपुत्र एसपी खेतान एंड ब्रदर्स के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर एवं बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। परामर्शकर्ता लॉयन डॉ. एनएस नरूका के परामर्श पर 71 रोगियों का पंजीयन कर उनके बीपी शुगर की निशुल्क जांच की गई एवं पंजीकृत किए गए रोगियों को एक माह की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई। बहुउद्देशीय चिकित्सा शिवीर में 25 रोगियों का पंजीयन कर लॉयन डॉ. एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां रोगियों को क्लब मेडिसिन बैंक से सात दिवस की निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन शकुंतला पुरोहित, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, लॉयन विनिता शर्मा, लॉयन महिपाल सिंह, लॉयन डॉ. एनएस नरूका, दानदाता स्वर्गीय परमेश्वरलाल खेतान के परिवारजन एसपी खेतान सहित अन्यजन उपस्थित रहे। मधुमेह चिकित्सा शिविर के संयोजक लॉयन महिपालसिंह एवं बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर की संयोजिका लॉयन विनीता शर्मा थी।