झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में कार्यरत इतिहास के असिस्टेंट प्रोफेसर रोहिताश कुमार को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से पीएचडी की उपाधि मिली है। रोहिताश कुमार को पीएचडी की उपाधि इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग से अपने शोध कार्य झुंझुनूं जिले में जल प्रबंधन का ऐतिहासिक अध्ययन ( 18वीं से 20वीं शताब्दी तक) पर रिसर्च करने पर मिली है। रोहिताश कुमार ने अपना शोध कार्य राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के इतिहास एवं भारतीय संस्कृति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निक्की चतुर्वेदी के निर्देशन में पूरा किया है।