स्काउट गाइड कार्यालय में शिक्षकों का किया सम्मान

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में डॉ. राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष में शिक्षक दिवस का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला, कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यू इंडियन टीटी कॉलेज झुंझुनू के निदेशक लक्ष्मण सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनिता चौधरी प्राचार्य इंदिरा गांधी बाल निकेतन शिक्षण संस्थान अरड़ावता, डॉ. संगीता कुमावत प्राचार्य न्यू इंडियन टीचर ट्रेनिंग स्कूल झुंझुनूं के आतिथ्य में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षु छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं शिक्षक दिवस समारोह पर मनाया गया तथा शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक महिला अधिकारिता विभाग विप्लव न्यौला ने कहा कि महिलाएं समाज में अग्रणी भूमिका में कार्यरत हैं उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में गलत कार्यों का विरोध करना चाहिए। महिलाओं को अपने अधिकारों को समझते हुए अपने घर परिवार के बच्चों को भी समझना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से संबंधित विभिन्न अधिकारों एवं कानून की जानकारी दी। इस दौरान निदेशक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमें आदर्श व्यक्तित्व लोगों के पदचिह्नों पर चलते हुए उनके जीवन दर्शन को अपनाना चाहिए तथा स्काउट गाइड, एनसीसी, सेना में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। हमें अनुशासन में रहकर कार्यों को करना चाहिए ताकि उसके सकारात्मक परिणाम आए। इस अवसर पर डॉ. संगीता कुमावत ने कहा कि बेटियों को शिक्षा, चिकित्सा सेवा, पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक विभागों में अग्रणी भूमिका में रहना चाहिए। इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा गांधी बालिका निकेतन शिक्षण संस्थान की प्राचार्य डॉ. अनिता चौधरी ने कहा कि प्रशिक्षु छात्राओं को अपने जीवन में ध्येय बनाकर निरंतर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डिंपल ने किया। इस अवसर पर सहायक लीडर ट्रेनर यादराम आर्य, रामदेव सिंह गढ़वाल, सुरेश कुमार, दिनेश कुमार सहित सैंकड़ों पर प्रशिक्षु छात्राध्यापिकाएं उपस्थित रही।

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here