जयपुर में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव से की मुलाकात, RDSS योजना के कार्यों में हो रही देरी पर जताई चिंता
जयपु। चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने शुक्रवार को जयपुर में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव, श्री अजिताभ शर्मा से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र में ढ़ाणियों के विद्युतीकरण और फीडर पृथक्करण कार्य में तेजी लाने की मांग की। यह कार्य भारत सरकार की Revamped Distribution Sector Scheme (RDSS) के तहत स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से इन पर अपेक्षित गति से कार्य नहीं हो रहा है। सांसद कस्वां ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चूरू क्षेत्र की 46,904 ढ़ाणियों के विद्युतीकरण के लिए 5 महीने पूर्व वित्तीय स्वीकृति जारी की जा चुकी है, परंतु प्रदेश सरकार की ओर से अब तक इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। साथ ही पहले चरण में स्वीकृत 6,000 ढ़ाणियों के विद्युतीकरण कार्य भी अभी तक लंबित हैं।प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने सांसद की बातों को गंभीरता से लेते हुए दोनों महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र शुरू करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।
ढ़ाणियों में बिजली नहीं, लोग परेशान
सांसद ने प्रमुख शासन सचिव को बताया कि बिजली नहीं होने के कारण ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि प्रथम चरण के कार्य को शीघ्र पूरा कर, द्वितीय चरण के कार्य को प्राथमिकता दी जाए।
फीडर पृथक्करण कार्य भी लंबित
इसके अतिरिक्त कस्वां ने RDSS योजना के अंतर्गत स्वीकृत फीडर पृथक्करण कार्य की भी स्थिति रखी, जिसमें 322 फीडरों को घरेलू और कृषि आपूर्ति में अलग करना प्रस्तावित है। यह कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है, जिससे कम वोल्टेज की समस्या बनी हुई है और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। सांसद ने इस कार्य हेतु भी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर कार्य आरंभ करने की मांग की।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री