झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
28 से 30 अगस्त को एसएस मोदी स्कूल झुंझुनूं में आयोजित अंतर विद्यालयीय कार्यक्रम में स्केटिंग में जय पब्लिक स्कूल झुंझुनूं की छात्रा रक्षिता पुत्री नवनीत बजाड़ ने अंडर 14 वर्ग में रजत पदक और ट्रॉफी जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी प्रतियोगिता में जियांशी पुत्री नवनीत बजाड़ ने भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। विद्यालय मैनेजमेंट (प्रबंधन) ने भी इन दोनों छात्राओं को क्रमशः 2100 व 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्द्धन किया तथा विद्यालय चेयरपर्सन उमेश कस्वां, अंजू कस्वां, एकेडमिक डायरेक्टर कैलाशचंद्र भालोठिया, विद्यालय के प्राचार्य प्रदीपसिंह, सुशील कुमार, लक्ष्मणसिंह राघव, ज्ञानेंद्रकुमार, जगतसिंह, कर्मवीर पूनियां, सुशीला सीगड़ व सुरेन्द्रसिंह पूनियां ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।