कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने गाजुवास में की जनसुनवाई, सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश
तारानगर । जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को तारानगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गाजुवास में जनसुनवाई की एवं ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर सुराणा ने कहा कि प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई जैसे उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता बरतें व प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण कर आमजन को बेहतर सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप आमजन को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए शासन प्रशासन प्रतिबद्ध है। सरकार की मंशानुरूप विभागीय अधिकारी जनता की समस्याओं के त्वरित व पारदर्शी समाधान हेतु गंभीर प्रयास करें। उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से सम्पूर्ण प्रदेश में ‘गांव चलो अभियान’ आयोजित किया जाएगा। अभियान अन्तर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में विभिन्न विभागों की सेवाओं का लाभ आमजन को मिलेगा। यह प्रयास किया जाएगा कि काम के लिये शिविर में आने वाले व्यक्ति का काम उसी दिन पूर्ण किया जाए। सुराणा ने ‘कोड चूरू’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सभी राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा व रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कोड चूरू कार्यक्रम चलाया जा रहा है। परिवेश के बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ें व प्रोत्साहित करें।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल, बिजली वोल्टेज, जर्जर कमरों की मरम्मत, जर्जर पटवार भवन को गिराने, सड़क में मोड़ को सही करवाने, फसल खराबे के सर्वे करवाने सहित कुल 13 प्रकरण प्राप्त हुए, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अपेक्षित कार्यवाही कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर तारानगर उपखंड अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों को दिशा—निर्देशों की पूर्ण पालना करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार हनुमान सिंह, विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित पीएचईडी, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री