ओम कॉलोनी रेलवे फाटक से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग

0
44

जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

चूरू।ओम कॉलोनी रेलवे फाटक से भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही के कारण आए दिन लगने वाले जाम, सड़क दुर्घटनाओं और मूलभूत सुविधाओं को हो रहे नुकसान से परेशान कॉलोनीवासियों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि फाटक से गुजरने वाले भारी वाहनों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे मोहल्ले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और स्कूली बच्चों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।हसन रियाज चिश्ती ने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए मौके पर कम से कम दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती आवश्यक है, और भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्त रोक लगाई जानी चाहिए।कैलाश शर्मा ने कहा कि पूनियां कॉलोनी और अग्रसेन नगर फाटक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे पूरा लोड इस फाटक पर आ गया है। भारी ट्रकों के कारण सड़कें टूट गई हैं और हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है।योगेश शर्मा ने बताया कि भारी वाहनों के कंपन से सीवर लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे सड़क पर गंदा पानी और कीचड़ फैला रहता है। वाहन चालकों को टोकने पर वे अभद्रता करते हैं।सीताराम सैनी ने बताया कि भारी वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि कई बार फाटक खुलने के बावजूद आम वाहन चालक फाटक पार नहीं कर पाते।गिरधारी सैनी ने मांग की कि भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।इस अवसर पर अनिल कुमार सैनी, रवीन्द्र शर्मा, विकास सैनी, दौलतराम सैनी, रामदेव, हंसराज, राजेन्द्र कुमार, विजय कुमार, ताराचंद, राजकुमार सैनी, सीताराम सैनी सहित बडी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here