दक्षिण चूरू विकास समिति ने नगर परिषद आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, स्थायी समाधान की मांग
चूरू। शहर के वार्ड संख्या 22 स्थित मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो की गंभीर समस्या से स्थानीय निवासियों के हालात बदतर हो गए हैं। गंदे पानी से भरे रास्ते, दुर्गंध और बीमारियों के खतरे को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आयुक्त अभिलाषा सिंह को ज्ञापन सौंपा। नाराज मोहल्ले वासियों ने मांग की है कि क्षेत्र के सभी ओवरफ्लो चेंबरों की तुरंत सफाई व मरम्मत की जाए।ज्ञापन दक्षिण चूरू विकास समिति के बैनर तले सौंपा गया, जिसमें क्षेत्र के सभी ओवरफ्लो चेंबरों की तत्काल सफाई व मरम्मत की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि ओम कॉलोनी से रामसरा अग्रसेन नगर की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग सीवरेज के गंदे पानी से भरा है, जिससे लोगों का बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है।उन्होंने कहा कि नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, अगर हमारी मांग नही मानी गई तो आंदोलन के लिए मजबूर होना पडेगा। मोहल्ले के निवासी, सामाजिक कार्यकर्ता हसन रियाज चिश्ती ने बताया कि अग्रसेन नगर की एसटीपी को शीघ्र दुरुस्त कर चालू किया जाए और प्रभावित मार्ग की सफाई व सैनिटाइजेशन कराया जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो दक्षिण चूरू विकास समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर अनिल कुमार सैनी, रवीन्द्र शर्मा, विकास सैनी, दौलतराम सैनी, रामदेव, हंसराज, राजेन्द्र कुमार, विजय कुमार, ताराचंद, राजकुमार सैनी, सीताराम सैनी सहित बडी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद रहे।
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च