एक बार फिर एपेक्स स्काईलाइन अस्पताल विवादों में

0
24

इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप, हुआ हंगामा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एक बार फिर शहर के रोड नंबर तीन पर स्थित एपेक्स स्काईलाइन अस्पताल में हंगामा हुआ है। इलाज के दौरान आपरेशन थिएटर में हुई बुजूर्ग महिला की कथित मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। समझाइश की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं शहर के वार्ड नंबर एक सैनिक नगर निवासी 70 वर्षीय बुजूर्ग महिला पतासी देवी को उनके परिजनों ने एपेक्स स्काइलाइन में पथरी के आपरेशन के लिए 30 अगस्त को भर्ती करवाया था। जिसका आपरेशन एक सितंबर, यानि कि सोमवार को होना था। परिजनों का कहना है कि निर्धारित समय पर सोमवार को डॉक्टर पतासी देवी को आपरेशन थिएटर में ले गए। लेकिन करीब एक घंटे बाद पतासी देवी के बेटे सीताराम को डॉक्टरों ने बताया कि पतासी देवी के हार्ट ने काम करना बंद कर दिया है। जिस पर सीताराम ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी। सीताराम का दावा है कि उसके द्वारा दी गई धमकी से डरकर डॉक्टरों ने उससे झूठ बोला और कहा कि वे सीपीआर के जरिए पतासी देवी की जान बचाने की कोशिश कर रहे है। इसके बाद उसकी मां को वेंटिलेटर पर ले लिया गया। लेकिन मिलने नहीं दिया। मंगलवार सुबह डॉक्टरों ने उसकी मां की मौत की जानकारी दी। जिसके बाद सीताराम और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि ईलाज में बरती गई लापरवाही से उसकी मां की जान चली गई। हंगामे की सूचना पर शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन कार्रवाई ना होने तक परिजन महिला का शव ना लेने पर अड़े रहे। देर शाम को परिजन समझाइश पर शांत हुए और शव को लिया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here