चूरू में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, लोक अदालत में विवाद निपटारे की अपील

0
139

एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने राजीनामा को बताया न्याय का बेहतर विकल्प, बच्चों को दी जीवन मूल्यों की सीख

चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांधी ग्राम रामसरा की राउमावि के सभागार में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर की ओर से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चुरु के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डा शरद कुमार ब्यास की देखरेख में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसाइटी चुरु ने मंच से जिले भर के लोगों से दिनांक 13 सीतम्बर 2025को जिला मुख्यालय चुरु पर लगने वाली मेघा लोक अदालत में आपसी सहमति,समझाइश से राजीनामा से विवाद सुलझाने की अपील की, उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से एक पक्ष जितता है जबकि लोक अदालत में राजीनामा से दोनों पक्षों की जीत होती है उन्होंने राजीनामा पर अपनी स्वरचित राजस्थानी कविता मुच्छयारो आंटो सुनाकर लोक अदालत की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शशीकांत प्रजापत व्याख्याता ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए कहा कि जीवन लम्बा हो या ना हो पर गुणवत्ता पुर्ण होना चाहिए और सफलता के लिए विद्यार्थी को जिज्ञासु होना बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों को टचस्क्रीन मोबाइल से दुर रहने के साथ ही अभावों को ताकत बना कर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य मधु कंवल ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में अनील कुमार, मंजु कस्वा, मधु कुमारी, राजेन्द्र घींटाला, मिनाक्षी फगेड़िया, आशिफ खान, अहमद खान, सुरेंद्र तंवर, प्रेम कुमार, तारामणी सैनी, सलेमुदिन, देवेन्द्र गहलोत शशी शर्मा, मनोज वर्मा आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया।

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here