10 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन

0
38

संजय भाटी बोले—हार से निराश न हों, अगली बार जीत पक्की करें; विजेता टीम को ₹21,000 व ट्रॉफी से नवाजा गया

चूरू। 10 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उस्मानाबाद वार्ड नंबर 15 में बड़े ही धूमधाम से किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सदर कौम काजियान संजय भाटी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन हारने वाली टीम को हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। उन्होंने दोनों फाइनलिस्ट टीमों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।विशिष्ट अतिथि चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने कहा कि खेल न केवल शरीर को फिट रखता है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि खेलने की कोई उम्र नहीं होती, जरूरी है केवल इच्छा शक्ति और जुनून।समारोह में शहर कांग्रेस अध्यक्ष असलम, ब्लॉक अध्यक्ष खोखर तौफीक खान, सोयल खान डीके, पार्षद नोमान और सद्दाम हुसैन सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कॉलोनीवासियों में अस्त अली खान, असलम खान एल्मान, रमजान सोलंकी, जाकिर अली और साबिर खान का भी आयोजन में योगदान रहा। संचालन जहांगीर सिरोहा ने किया।आयोजन प्रमुख और वार्ड के पार्षद शाहरुख खान ने सभी अतिथियों का साफा ओढ़ाकर और मालाएं पहनाकर स्वागत किया। विजेता टीम को 21,000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, वहीं उपविजेता टीम को 11,000 और ट्रॉफी दी गई। कार्यक्रम का समापन रंगारंग आतिशबाजी के साथ हुआ, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।

चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here