जल झूलनी एकादशी पर चिड़ावा में निकली भव्य प्रभात फेरी

0
7

सजे-धजे कान्हाजी की नगर परिक्रमा, श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर किया स्वागत

चिड़ावा। बुधवार को जल झूलनी एकादशी के मौके पर कस्बे की धार्मिक संस्था श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी द्वारा विशेष आयोजन किया गया। चौरासिया मंदिर से रोजाना की तरह शुरू हुई प्रभात फेरी में बुधवार को सजे—धजे कान्हाजी भी शामिल हुए। जिन्हें हरे रामा, हरे कृष्णा की सुरमयी धुन के बीच नगर भ्रमण करवाया गया। इस दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने कान्हाजी के दर्शन किए और उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र शर्मा, प्रवीण वर्मा व अमित सूरजगढिया ने बताया कि प्रभात फेरी के समापन पर चौरासिया मंदिर में हुए विशेष कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालु महिलाओं और पुरूषों के साथ बच्चों ने कान्हाजी को भजन भी सुनाए। इस मौके पर फेरी के संयोजक सुरेश मालानी, प्रवक्ता राकेश सर्राफ, पुरूषोत्तम पिचानवेवाला, नवीश चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। आपको बता दें कि प्रभात फेरी का आयोजन नियमित तौर पर श्री हरि कीर्तन प्रभात फेरी की ओर से किया जाता है। इस दौरान विभिन्न विशेष अवसरों पर खास आयोजन होते है। जिसमें प्रभात फेरी के सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहते है।

गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here