चूरू चेरिटेबल ट्रस्ट व चूरू बालिका महाविद्यालय प्रबंध समिति की वार्षिक बैठक सम्पन्न
चूरू। चूरू बालिका महाविद्यालय एवं ब्राइट माइंडस पब्लिक स्कूल के संचालक चूरू चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता व स्थानीय प्रबन्ध समिति की संयुक्त बैठक ट्रस्टी भगवती प्रसाद बिहानी की अध्यक्षता में रविवार को महाविद्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि महेश सोनी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़, सचिव भागीरथ शर्मा, संयुक्त सचिव राजेश भावसिंहका, सदस्य श्याम सुन्दर शर्मा, राजेश मंडावेवाला, विमल सिंह राठौड़, मीना सराफ, प्रीति टावरी, मुन्नी देवी डागा, वाहिद अली खान, ओम प्रकाश तंवर, छत्तर सिंह डागा, प्राचार्य आशा कोठारी व स्कूल प्राचार्य राहुल शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में प्रबन्ध समिति के सचिव भागीरथ शर्मा ने महाविद्यालय व स्कूल की गतिविधियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान ट्रस्टीगणों ने मेधावी छात्रा भावना वर्मा को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की बी.ए. परीक्षा में विश्वविद्यालय टॉपर (गोल्ड मेडलिस्ट) आने पर 51,000 रुपये व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ ही महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका भावना अग्रवाल व नेहा तंवर को राज्य स्तरीय पर सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका रहने पर 2100 रुपये की नकद प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में महाविद्यालय व स्कूल के विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा ट्रस्ट गणों ने महाविद्यालय व स्कूल के परीक्षा परिणाम, गतिविधियों एवं प्रगति पर प्रसन्नता जाहिर की। ट्रस्टियों ने विश्वास दिलाया कि ट्रस्ट द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन की प्रत्येक आवश्यकता को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा। बैठक से पूर्व महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बहड़ ने ट्रस्टिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान महाविद्यालय व ब्राइट माइंडस स्कूल का ट्रस्टीगणों ने निरीक्षण कर इसके सुचारू संचालन की प्रशंसा की।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च