मुकुंदगढ़ में गूंजा बावलियां बाबा का जयकारा

0
8

जन्मोत्सव पर उमड़े श्रद्धालु, भजनों की बयार बही

मुकुंदगढ़। कस्बे में स्थित जन-जन के अराध्य संत पालड़ी नरेश बावलिया बाबा का जन्मोत्सव पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उल्लास वातावरण में संपन्न हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर को सतरंगी रोशनी व फूल मालाओं से सजाया गया। रविवार रात्रि को भजन संध्या में भजन गायकर सुभाष शर्मा, आशीष गुर्जर, विकास पारीक, सतीश जोगी, रवि सैन, मनोज चौमाल सहित कई कलाकारों ने रोचक प्रस्तुति देकर सभी भक्तों को भाव विभोर कर भक्ति रस में डूबो दिया। सोमवार सुबह बावलिया बाबा मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद मंदिर में महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन कर बाबा की ज्योत लेकर भोग लगाकर महा आरती का आयोजन हुआ। इस मौके पर भक्तों द्वारा बाबा के जन्मोत्सव पर केक काटकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसादी ली। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाई। इस मौके पर राजाराम सुरोलिया, आत्माराम बेरीवाला, सुशील मोदी, कपिल मुरारका, नितिन बाकरेवाला, रामदेवसिंह राठौड़, ताराचंद जांगिड़, नरेंद्र कुमावत, भवानी सैन, मनोज घोड़ेला, नंदकिशोर शर्मा, ओम शर्मा, रमाकांत घोड़ेला, अशोक मोदी, संजय रोहिल्ला, श्रीराम पचलंगिया सहित कार्यकर्ता व भक्तगण सेवा में जुटे हुए थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here