एसडीआरएफ टीम द्वारा गुडिया नदी के बीचों-बीच 06 घण्टों से फंसे 65 वर्षीय बुजुर्ग को बचाया जीवित

0
22

पाली। जिले के चण्डावल पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सांडिया के समीप गुड़िया नदी के बीचों बीच एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ ने छह घंटे की मशकत के बाद 65 वर्ष बुजुर्ग भंवरसिंह को जीवित बचा लिया गया।एसडीआरएफ कंट्रोल रूम कमाण्डेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस थाना चण्डावल के अंतर्गत ग्राम सांडिया के समीप गुडिया नदी के बीचों बीच फंसे व्यक्ति की सूचना एसडीआरएफ राजस्थान कंट्रोल रूम जयपुर को मिलने पर एसडीआरएफ कन्ट्रोल रूम द्वारा कमाण्डेन्ट के निर्देशानुसार मानसून सत्र 2025 में आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ ई कम्पनी अजमेर की रिजर्व पुलिस लाईन जिला ब्यावर मंे तैनात रेस्क्यू ई-04 के प्रभारी हैड कोनस्टेबल विमल कुमार को अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिए। रेस्क्यू टीम प्रभारी 10 जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पहुंचे। टीम कमाण्डर ने स्थिति का जायजा लिया तथा एसडीआरएफ कमाण्डेन्ट को बताया कि क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण पुलिस थाना चण्डावल के अन्तर्गत गुडिया नदी उफान पर है। सवेरे सांडिया का एक व्यक्ति नदी पार कर रहा था, अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण व्यक्ति नदी के बीचों-बीच पिल्लर पर फंस गया है। मोटर बोट से ऑपरेशन को अंजाम दिया जायेगा। एसडीआरएफ राजस्थान कमाण्डेन्ट ने टीम कमाण्डर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।टीम कमाण्डर के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के जवानों कैलाश चौहान, मुकेश कुमार, नरेन्द्र, अजयराम, महावीर, सुरेश कुमार, रमेश चन्द, जितेन्द्र भडाना तथा दशरथ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू टीम के जवान जान की बाजी लगाकर मोटर बोट की मदद से उफनती गुडिया नदी की लहरों को पार कर नदी के बीचों-बीच फंसे व्यक्ति के पास पहुँचे। रेस्क्यू टीम ने नदी के बीच पिछले 06 घण्टों से पिल्लर पर फंसे व्यक्ति भंवर सिंह पुत्र किशोर सिंह राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम सांडिया थाना चण्डावत जिला पाली को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here