सुबह 11 बजे शुरू हुआ सत्र, पहले ही दिन दिखी टकराव की तस्वीर
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र आज सुबह 11 बजे शुरू हुआ, लेकिन इसकी शुरुआत से पहले ही सियासी माहौल गरमा गया। कांग्रेस विधायक ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ के नारे लगाते हुए विधानसभा पहुंचे और सरकार पर तीखा हमला बोला। विपक्ष इस सत्र में कथित वोट चोरी और एसआई परीक्षा रद्द होने के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है।जिस तरह से सत्र की शुरुआत हुई है, उससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिन और अधिक राजनीतिक टकराव से भरपूर रहेंगे।सत्र शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की और सदन के अंदर भी ‘वोट चोर’ के नारे लगाते रहे। इसके जवाब में भाजपा विधायकों ने ‘गालीबाज राहुल गांधी’ के नारे लगाकर पलटवार किया। दोनों पक्षों की तीखी नारेबाजी से सदन का माहौल गर्मा गया और चर्चा की बजाय हंगामा छाया रहा। लगातार शोरगुल के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन विपक्षी विधायक शांत नहीं हुए। सदन में शोक प्रस्ताव पेश करने के बाद कार्यवाही को मात्र 30 मिनट में स्थगित करना पड़ा। हंगामे और नारेबाजी के बीच विधानसभा की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई है। अब सदन की अगली बैठक बुधवार, 3 सितंबर को सुबह 11 बजे होगी।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च