नरहड़ बालाजी धाम में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न, 270 पौधे लगाए गए

0
12

रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के हरियाली रथ ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

चिड़ावा।रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा संचालित पौधारोपण कार्यक्रम मुहिम के अंतर्गत संस्थान का हरियाली रथ पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट संदेश देने के लिए ग्राम नरहड़ के बालाजी धाम पहुंचा। जहां ग्रामीण जनों ने रथ का स्वागत किया एवं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम की बुजूर्ग महिलाएं मनोहरी देवी, पाना देवी एवं सावित्री देवी द्वारा पौधारोपण कर की गई। ग्राम के बालाजी मंदिर प्रांगण में संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी मुख्य अतिथि कुलदीप कुल्हार, जल एवं ग्रामीण समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट की उपस्थिति में ग्रामीणों ने 270 पौधों को रोपित कर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी ली। शुभेंद्र भट्ट ने बताया कि संस्थान द्वारा पूर्व में प्रांगण मे लगभग ढाई सौ पौधे रोपित किए गए थे तथा ग्रामीण जनों मुख्य रूप से युवाओं की देखरेख के चलते पौधे आज अच्छी स्थिति में हैं। इसी को देखते हुए आज इस प्रांगण में प्रसार के तौर पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष समय-समय पर होती रही बारिश के चलते पौधारोपण कार्य सुचारू रूप से अभी भी चल रहा है। संस्थान के संजय शर्मा ने बताया कि इसी ग्राम के मुक्तिधाम में एक लीटर जल तकनीकी से पौधारोपण करने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। जो इस वर्ष बारिश के खत्म होते ही किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान के क्षेत्रीय अधिकारी अजय बलौदा, सुनिल डूडी, मालाराम, सुल्तान, सागरमल, महेंद्र, करण सिंह, बाबूराम, राजेंद्र, रामचंद्र, सुरेश, तुलसाराम एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here