स्वर्णकार समाज समिति और मराठा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे महोत्सव में हुई विशेष पूजा-अर्चना, शोभायात्रा और विसर्जन के साथ 6 सितम्बर को होगा समापन
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जंक्शन रेलवे स्टेशन रोड स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में रविवार को गणेश महोत्सव का छठा दिन श्रद्धा और भक्ति के रंगों में डूबा रहा। स्वर्णकार समाज समिति, मराठा मंडल एवं जनसहयोग से आयोजित इस 16वें गणेश महोत्सव में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पंडित विजय कुमार शर्मा के सान्निध्य में मुख्य यजमान मदन वर्मा ने सपरिवार विशेष पूजा-अर्चना और आरती कर भगवान गणेश से सुख-समृद्धि की कामना की।मंदिर प्रांगण में गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालुओं ने गणेश प्रतिमा के दर्शन कर मंगलकामनाएं मांगी। समिति अध्यक्ष बबलू सोनी ने बताया कि यह महोत्सव समाज की एकता और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। प्रतिदिन विशेष पूजा और आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।महोत्सव को लेकर समाजजनों में विशेष उत्साह है। पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 5 सितम्बर को मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। वहीं, 6 सितम्बर को शोभायात्रा और प्रतिमा विसर्जन के साथ महोत्सव का समापन होगा। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी। ढोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय धुनों पर श्रद्धालुजन नाचते-गाते गणपति बप्पा को विदाई देंगे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बबलू सोनी, संरक्षक सुभाष सोनी, सुरेन्द्र सोनी, उपाध्यक्ष मनीष जांगिड़, सचिव एडवोकेट दीपक सोनी,कोषाध्यक्ष अनील मराठा, सहसचिव बिट्टू सोनी,प्रचार मंत्री अमन सोनी,सागर सोनी,राकेश जांगिड़, राजा सोनी, लक्ष्मण सोनी,जितेंद्र बेदी, छिंदा, हर्ष सोनी,विष्णु, विक्की सहित अनेक पदाधिकारी व समाजजन मौजूद रहे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च