झुंझुनूं जिले से हजारों विप्रजन जाएंगे जयपुर, छह को होगा श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का लोकार्पण
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर स्थित नवनिर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का छह सितंबर को दोपहर दो बजे नीरजा मोदी स्कूल ग्राउंड में होने वाले लोकार्पण समारोह में जिले से विप्रजन के शामिल को लेकर एक बैठक संपन्न हुई। जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि सोमवार को मोदी रोड स्थित गंगाराम अतिथि भवन में विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में फाउंडेशन की जिला कार्यकारिणी एवं समाज के वरिष्ठ लोगों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, संरक्षक राजेंद्र जोशी, एडवोकेट सुशील जोशी, संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, दाधीच सेवा समिति जिला अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, रामगोपाल दाधीच, शिक्षाविद मनोज दाधीच व श्यामसुंदर दाधीच ने जानकारी देते हुए कहा कि भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ का लोकार्पण छह सितंबर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के अवसर पर देश-प्रदेश से इस विप्र महाकुंभ में शामिल होने हजारों की संख्या में विप्रबंधु, विशिष्टजन एवं वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहेंगे तथा राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित भूमि पर निर्मित वातानुकूलित आधुनिक छह मंजिला भवन समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित होगा। इसमें वैदिक अनुसंधान केंद्र, कन्या छात्रावास, प्रतियोगी परीक्षा परीक्षण व कोचिंग कक्षाएं, कौशल विकास केंद्र, ई-लाइब्रेरी, अतिथि गृह, सभागार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की समस्त सुविधाएं उपलब्ध होगी। सभी विप्रजनों को जयपुर महाकुंभ में चलने का विधिवत न्यौता दिया गया तथा शहरभर में संपर्क कर निमंत्रण देने के लिए शहर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें विफा के जिला महामंत्री नरेंद्र व्यास, कोषाध्यक्ष राकेश सहल, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, पंडित हरिकिशन शुक्ला, प्रमोद चोटिया, अनिल चोटिया, मनोज व्यास, एडवोकेट कमल जोशी, गोपीराम पुरोहित, चंद्रप्रकाश जोशी, ताराचंद शास्त्री, गौरव दाधीच, सुभाष जोशी, कमल शर्मा नरसिंहपुरा आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी भी जल्द ही बनाकर जिले भर में जनसंपर्क किया जाएगा
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च