झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विधायक राजेंद्र भांबू ने ग्राम पुरोहितों की ढाणी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय युवाओं द्वारा किया गया है। जिसमें आस-पास के कई गांवों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक भांबू ने मैदान में उतरकर बल्ले से शॉट मारा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना जरूरी है। क्रिकेट जैसे खेल न केवल युवाओं का मनोरंजन करते हैं, बल्कि उन्हें अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च