भारतीय जीवन बीमा निगम की 69वीं वर्षगांठ पर दीप प्रज्ज्वलन कर बीमा जागरूकता का संकल्प लिया गया
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के 69वें वर्षगांठ पर झुंझुनूं शाखा में शाखा प्रबंधक अनिल कुमार, प्रबंधक प्रशासन परमानंद शर्मा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर बीमा सप्ताह कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया एवं आज के बदलते परिवेश में बीमा की आवश्यकता का प्रचार प्रसार और जन-जन तक बीमा पॉलिसी पहुंचाने का संकल्प लिया। शाखा प्रबंधक एजेंसी चन्द्रशेखर शर्मा, सहायक शाखा प्रबन्धक रोहित चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी महेन्द्र सिंह कस्वां, भागीरथमल चंदेल, सीताराम मीणा, मंगलाराम, विजय सिंह, मंगलाराम, घनश्याम, विकास अधिकारी दीक्षांत झाझड़िया व नितिन धाबाई मौजूद रहे। स्टाफ में रणधीरसिंह भूरिया, लालचंद मीणा, प्रद्युम्नसिंह, अभिषेक गर्वा, आशाराम, विक्रमसिंह, भगवतीप्रसाद, राजपाल, मुकेश सूरा, विकास जांगिड़, विशाल चावला, प्रमोद, पूनम, सुरुचि, नीतू डांगी, निर्मला स्वामी, शकुंतला मौजूद रहे। अभिकर्ताओं में प्रमोद चोटिया, राजकुमार ढाका, सुभाष चौधरी आदि उपस्थित थे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च