पिता का आरोप, सुसाइड नहीं, यह मर्डर है, मौत के कारणों का अब तक नहीं हो पाया खुलासा
बगड़।कस्बे में स्थित पीरामल गर्ल्स स्कूल के हॉस्टल में एक नौंवीं कक्षा की 14 वर्षीय बालिका ने कपड़े के बेल्ट को फांसी का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। हालांकि मृतक के पिता का आरोप है कि उसकी इकलौती बेटी कभी सुसाइड नहीं कर सकती। उसकी हत्या की गई है। पिता ने मामले की जांच की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक बालिका का पोस्टमार्टम करवाया है। वहीं मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक गुड़गांवा के वजीरपुर निवासी दुर्गेश कुमार की इकलौती 14 वर्षीय बेटी पिछले तीन सालों से बगड़ के पीरामल गर्ल्स स्कूल में हॉस्टल में रहकर पढ रही थी। रविवार की दोपहर को बालिका अचानक अपने रूम में पंखे पर झूल गई। जिसे बगड़ सीएचसी पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। जिसके बाद देर रात को परिजन भी बगड़ पहुंचे। सोमवार को मृतक बालिका के पिता ने हॉस्टल वार्डन और स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। मृतका के पिता ने कहा कि उनकी बेटी कमजोर नहीं थी। वह सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकती। इधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि रविवार था। इसलिए दोपहर को हॉस्टल की बालिकाएं फ्री ही थी। उस वक्त ही बालिका अपनी रूम मेट को कमरे में जाकर वापिस आने की कहकर रूम में आई और फांसी पर झूल गई। अभी तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह धायल भी बगड़ पहुंचे। आपको बता दें कि मृतका यहां सातवीं कक्षा से पढ रही थी। इस बार वो नौंवीं कक्षा में थी। जो उसका तीसरा साल था। मृतका के पिता ने बताया कि मई में जब उनकी बेटी छुट्टियों में घर आई थी। तो उसने बताया था कि उसे हॉस्टल में वार्डन द्वारा टॉर्चर किया जा रहा है। बहरहाल, मामले का पूरा खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।
100 रूपए मांगे थे, नहीं दिए तो….!
इधर, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना के कुछ देर पहले मृतका ने वार्डन से 100 रूपए मांगे थे। लेकिन वार्डन ने कहा कि परिजनों को पूछने के बाद पैसे देंगे। क्योंकि परिजनों का पैसे देने के लिए मना किया हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही यह घटना होगी। तो इस नजरिए से भी घटना को जोड़कर देखा जा रहा है।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च