डीजीएस में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिखा आत्मविश्वास और सृजनात्मकता का संगम

0
6

बलवंतपुरा । डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में शनिवार को सीसीए गतिविधि के अंतर्गत सीसीए प्रभारी स्वाति व प्रिया के निर्देशन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि विभिन्न थीमों पर आधारित प्रतियोगिता में बच्चों ने मनमोहक परिधानों में सजकर मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। किसी ने झांसी की रानी, किसी ने सेव एनवायरमेंट, नेचर, मदर अर्थ जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता का आह्वान किया। कई छात्राओं ने पशु पक्षियों और परीकथाओं के पात्रों का अभिनय कर दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्या इंदू सोनी ने बच्चों की प्रतिभा और आत्मविश्वास की सराहना की और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here