झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम मोरारका राजकीय महाविद्यालय में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन पीडब्ल्यूडी विभाग की एक्सईएन केशर जाटव और एईएन मितीक्षा वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य सुरेंद्र सिंह न्यौला ने युवाओं को सड़क नियमों की पालन करने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सड़क पर सुरक्षित रहना न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। केशर जाटव ने अपने वक्तव्य में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला और युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। एईएन ने भी सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के कारणों और उनके समाधान के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक और विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा। आयोजन के अंत में सभी ने मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। सड़क सुरक्षा के प्रति यह जागरूकता अभियान सभी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इसे आगे बढ़ाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन और अभियंता विभाग ने मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया है।