झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गणेश चतुर्थी के अवसर पर ग्राम पंचायत देरवाला में शनि मंदिर के पास आरोग्य मेडिकल स्टोर का शुभारंभ सरपंच राकेश मोटसरा द्वारा किया गया। आरोग्य मेडिकल स्टोर पर राजकीय बीडीके अस्पताल में कार्यरत एमडी फिजिशियन डॉ. राजीव दूलड़ प्रतिदिन चार से पांच बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर मौजूद डॉ. राजीव दूलड़ ने बताया कि यहां आरोग्य मेडिकल स्टोर पर वो प्रति दिन मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी जुकाम, वायरल बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, श्वांस, अस्थमा, निमोनिया, दमा, एलर्जी, डायबिटीज, बीपी, शुगर, स्ट्रोक, लकवा, पीलिया, थायरॉइड, टीबी, एनीमिया खून की कमी आदि समस्याओं के लिए उपचार परामर्श सेवाएं प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सरपंच राकेश मोटसरा, शनि मंदिर पुजारी सुंदर भार्गव, डॉ. महेश कड़वासरा, संजीव महला, राजबीर सिहाग, तयूब हुसैन, सुरेंद्र मोटसरा, लाल मोहमद, जीवन शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी ने गांव में एमडी मेडिसिन स्तर की सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. राजीव दूलड़ का आभार जताया।