चूरू में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आरसी बहाली व ई-रवाना चालान माफी की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

0
86
Screenshot

डम्पर व ट्रकों की आरसी सस्पेंड होने से प्रभावित वाहन मालिकों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरना देने का किया ऐलान

चूरू। आपणी योजना स्थित कलक्टर कार्यालय में डम्पर व ट्रकों की आरसी बहाल करने व रवाना चालान माफ करने की मांग को लेकर ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी के नेतृत्व में यूनियन के पदाधिकारियों ने तख्तिया लेकर विरोध प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने बताया कि खनन पट्टों व क्रेशरों से ओवरलोड टीपी व ई-रवाना निकाले जाते है। जिसमें वर्ष 2018 में अन्डरलोड टीपी व ई-रवाना का विकल्प आता था। उसके पश्चात सरकार ने जानबूझकर वाहनवालों के साथ ना इन्साफी करने के लिए 100 एमटी का विकल्प सरकार की ओर से ही दिया गया। वाहन चालकों के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठा कर खनन विभाग का डर दिखाते हुए ओवरलोड टीपी व ई- रवाना निकाले गए। जिनकी रॉयल्टी सरकार की ओर से दिए गए ठेले से ठेकेदार की ओर से वसूली की गई। परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर टैक्स लिया गया। जबकि आयुक्त ने समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को दिनांक 31 जनवरी 2024 तक ई-खाना में छूट दी गई थी। परन्तु अब दो-तीन वर्ष बीतने के पश्चात खान विभाग की वेबसाईट से डाटा उठाकर वाहन मालिकों को चालान भेज दिए गए। नाजायज रूप से निकाले गए चालान पर तुरन्त ही सरकार ने 95 प्रतिशत एमनेस्टी स्कीम देकर 5 प्रतिशत वसूली के नोटिस जारी किए गए। प्रथम दृष्टया प्रतित होता है जब सरकार 95 प्रतिशत छूट दे सकती है,तो बिना नियमों कि जानकारी के चलते वाहन चालकों को 100 प्रतिशत छूट देकर खान विभाग की वेबसाइट पर ओवरलोड का विकल्प ही खत्म कर देना चाहिए तथा एक ही नम्बर के वाहनों को 5 व 6 जिला परिवहन अधिकारियों की ओर से आरसी को सस्पेन्ड कर दी गई है। जो नियम के विरूद्ध कार्य किया गया है। वाहन मालिक व क्रेशर मालिक वर्तमान में बिना वाहनों के संचालन के उनके परिवार भूखे मरने की नौबत आ गई है। ट्रक यूनियन सुजानगढ़ की ओर से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जब तक ई-रवाना माफ नहीं किया जावेगा तथा जब तक ट्रकों की आरसी बहाल नहीं की जायेगी। तब तक गाड़ी मालिक अपनी अपनी गाड़ियों के साथ डीटीओ ऑफिस सुजानगढ़ के सामने खड़ी करके अनिश्चित कालीन धरना दिया जायेगा। ये वाहन एमएमएस बिना आरसी के मालिकों के किसी काम की नहीं होने के कारण डीटीओ सुजानगढ़ को गाड़ियों की चाबियां देकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की जायेगी। सरकार स्तर पर फैसला होने तक जिन-जिन गाड़ी मालिकों की आरसी सस्पेन्ड है, उनको जल्द ही बहाल किया जाए। जिन जिन गाड़ियों की आरसी सस्पेन्ड है, वो वाहन अगर रोड़ पर चल रही है। उन वाहनों से अगर कोई दुर्घटना व जनहानि होती है। उसकी जिम्मेदार डीटीओ सुजानगढ़, परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री होंगे। ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हेतराम खिलेरी ने बताया कि अगर 48 घण्टे में उक्त डम्पर व ट्रकों की आरसी बहाल व ई-रवाना चालान माफ नहीं किए गए तो आन्दोलनकारी उग्र आन्दोलन करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर लंकेश अग्रवाल, प्रकाश ढिढारिया, सुरेश सीलू, चुन्नीलाल खिलेरी, राकेश, अग्रवाल, अमित माली, आरएलपी प्रभारी रूपचंद सारण, कानाराम खिचड़, रामलाल मुहाल, निर्मल शर्मा, पृथ्वी बेनीवाल, गोपाल सिलका, जयचन्द, रामनिवास, राजु पारीक, अकबर गौरी, मांगीलाल, प्रताप महला, गोपाल ख्यालया, भंवरू खां,प्रदीप डूडी व श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here