सुजानगढ़ में जलभराव को लेकर भारी गुस्सा, नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

0
102
सुजानगढ़-आयुक्त से वार्ता करते भाजपा नेता।

बारिश के बाद कई मोहल्लों में भरा पानी, नगर परिषद प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, आक्रोशित लोगों ने नगरपरिषद पर दिया धरना

सुजानगढ़। रविवार की रात हुई भारी बारिश के बाद अब भी शहर के नया बास, दुलिया बास, होली धोरा, नाथो तालाब बास, वाल्मीकि बस्ती सहित अनेक मोहल्लों में सडक और लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है। सैंकड़ों घरों में पानी भरा होने के कारण लोगों के सामने खाने पीने सोने की समस्या आ रही है। नगर परिषद की ढिलाई के चलते मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नगरपरिषद कार्यालय में वार्ड नं 37, 38, 44, 45, 47 व 49 के लोगों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। पार्षद तरूण सियोता, पार्षद शारदा मंडावरिया, पार्षद रेवंत मल पंवार, पार्षद प्रतिनिधि गणेश मंडावरिया, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम स्वामी के नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए नगरपरिषद प्रशासन, सभापति एवं नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाहक आयुक्त चारवी और चूरू नगर परिषद की एक्सईएन पूर्णिमा यादव का घेराव किया। इस मौके पर आयुक्त ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ता के दौरान कार्यवाहक आयुक्त चारवी बार-बार प्रदर्शनकारियों के सामने हाथ जोड़ती नजर आई। धरना शाम तक चला और शाम को नए पीटीओ लगाने की बात पर सहमति बनी। लोगों ने कहा कि पानी की निकासी शहर से बाहर होनी चाहिए, ऐसा न हो कि एक बस्ती का पानी दूसरी बस्ती में डाल दिया जावे। आयुक्त ने बताया कि तीन अलग-अलग जगहों से कुल 20 से ज्यादा पीटीओ शहर में अतिरिक्त रूप से लगवाकर पानी निकासी करवाई जा रही है। वार्ता के दौरान भाजपा नेता नरेंद्र गुर्जर, कमल दाधीच सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here