बैंड-बाजा, डीजे और आतिशबाजी के बीच निकली भव्य शोभायात्रा, 11 दिवसीय गणेश महोत्सव की शुरुआत
श्रीगंगानगर। शहर के हर मिलापी श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को गणेश प्रतिमा की स्थापना के साथ 11 दिवसीय गणेश महोत्सव एवं जन्मोत्सव का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धाभाव से किया गया। यह महोत्सव 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।गणपति प्रतिमा की स्थापना से पूर्व मंदिर परिसर से गणेश भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा हनुमानगढ़ मार्ग से प्रारंभ होकर चहल चौक, सुखाड़िया सर्किल, चांडक रोड, हनुमान मंदिर, एल ब्लॉक, पी ब्लॉक, दुर्गा मंदिर, विनोबा बस्ती व हर मिलापी कॉलोनी से होते हुए मंदिर प्रांगण तक पहुंची।
इस दौरान बैंड-बाजे और डीजे की धुनों पर श्रद्धालु गणपति बप्पा के जयकारों के साथ नाचते-गाते नजर आए। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। एल ब्लॉक हनुमान मंदिर और दुर्गा मंदिर पर विशेष सजावट कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत हुआ। मंदिर प्रांगण में पहुंचने के बाद आतिशबाजी का शानदार आयोजन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके बाद विशेष आरती संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गणपति महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
विविध धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन
मंदिर के पुजारी पं. जितेन्द्र झा ने जानकारी दी कि आगामी 11 दिनों तक रोजाना सुबह-शाम गणेश वंदना और संध्या आरती के साथ विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। इसके अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए धर्मज्ञान प्रतियोगिताएं, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, एक शाम शिव के नाम झांकी दर्शन, सुंदरकांड पाठ, व्यवसायिक प्रशिक्षण विधि, गोलगप्पा खाने की प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवन-यज्ञ और गणपति विसर्जन का आयोजन भी होगा।आयोजन के दसवें दिन 5 सितम्बर को हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति की जाएगी। इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं, 6 सितम्बर को शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन किया जाएगा, जिसके साथ 11 दिवसीय महोत्सव का समापन होगा। हर मिलापी श्री हनुमान मंदिर में गणेश महोत्सव का आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सांस्कृतिक मेलजोल और सामाजिक सद्भाव का भी संदेश देता है। बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी में उत्साह का संचार है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने और धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने का आग्रह किया है।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च