राजस्थानी लोकगीतों की स्वरलहरियों ने बांधा समां, संजय मुकुंदगढ़ की प्रस्तुति पर झूमे श्रोता

0
50
Screenshot

नागरिक परिषद कोलकाता के स्वर्ण जयंती समारोह के तहत हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री से लेकर 80 वर्षीय बुजुर्गों तक ने लगाए ठुमके

रतनगढ़। नागरिक परिषद कोलकाता के स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत में आयोजित राजस्थानी लोक संगीत कार्यक्रम रतनगढ़ में सुप्रसिद्ध गायक संजय मुकुंदगढ़ ने सुमधुर प्रस्तुतियां देते हुए प्रवासी भामाशाहों व रसिक श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। संजय ने रतनगढ़ के गीतकार गजानन वर्मा के गीत श्यालू सांगानेर शहर से मंगा दे रसिया से शुरू कर अपने चिर परिचित अंदाज में लोकगीत सुनाए तो आनंदित नगरवासी झूमने लगे। संजय द्वारा प्रस्तुत धरती धौरा री, सपनों, कागलियो, खाटू श्याम का भजन और बीच बीच में फिल्मी मुखड़ों ने आयोजन को चिर स्मरणीय बना दिया। कुरजां म्यूजिक टीम की नृत्यांगनाओं और चंग बांसुरी वादकों ने खूब रंग जमाया। राधा हिंदुस्तानी द्वारा प्रस्तुत भवई नृत्य ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोकगीतों की स्वरलहरियों से अभिभूत पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी अपने आप को रोक नहीं सके और जब उन्होंने तेजाजी और पणिहारी जैसे लोकगीत गाने शुरू किए तो सभी ने सुर में सुर मिलाकर खूब साथ दिया। लोकगीतों की मनभावन प्रस्तुतियों पर परिषद के अध्यक्ष निर्मल लोहिया, भामाशाह प्रदीप सराफ, नगर सेठ भरत जालान, जोधराज बैद, मुरारी लाल सिंवाल, महेश भुवालका, घनश्याम शर्मा सहित कई 80 वर्ष की आयु पार कर चुके बुजुर्ग भी झूम कर ठुमके लगाने लगे। परिषद के सचिव सुरेश केडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर परिषद के पचास वर्षों की उपलब्धियां बताते हुए समस्त सहयोगियों का आभार प्रकट किया। स्थानीय साहित्य कला संगम संस्थान के अध्यक्ष वैद्य बालकृष्ण गोस्वामी, ओम प्रकाश मंगलहारा, कुलदीप व्यास आदि ने गायक संजय मुकुंदगढ़ का सॉल, कंठहार, दुपट्टा और साहित्य भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन अमित मंगलहारा ने किया।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here