राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की पहल, कला के माध्यम से शिक्षण को रोचक और विद्यार्थी केंद्रित बनाने पर दिया गया जोर, परियोजना समन्वयक आत्रेय ने प्रतिभागी विजेताओं को किया सम्मानित
चूरू। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों के लिए कला उत्सव के तहत जिला स्तरीय समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के योगदान को पहचानना एवं प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द सिंह राठौड ने कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं शिक्षण में कला के समावेशन पर प्रकाश डालते हुए नामांकन वृद्धि के लिए प्रेरित किया। सीडीईओ राठौड़ ने शिक्षण विद्याओं को रूचि कर, विद्यार्थी केन्द्रित एवं एनईपी 2020 के लक्ष्योंनुरूप बनाने पर जोर दिया। जिले के कक्षा 9-12 को अध्यापन करवाने वाले शिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया व कला के माध्यम से शिक्षण को रोचक व आन्नददायी बनाने की विधियां को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में राउमावि दुकर के संदीप कुमार शर्मा प्रथम, शहीद हरिसिंह राउमावि डिंगली के भगवान सिंह द्वितीय व पीएमश्री एचपी बुधिया राउमावि रतननगर की विजयलक्ष्मी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सरिता आत्रेय ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एडीपीसी आत्रेय ने शिक्षकों से शिक्षण पद्धति को कला आधारित बनाकर विद्यार्थियों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए आव्हान किया। कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्वयक रामनिवास पूनिया, हरिप्रसाद शर्मा, इकबाल हसन गौरी, सीताराम, घर्मेन्द्र सिंह, गुगनराम जांगिड, रामप्रसाद परिहार, डॉ. विजयलक्ष्मी शेखावत, शिवदत्त यादव, अनुज सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन रणवीर धिंधवाल ने किया। कार्यक्रम प्रभारी सुरेन्द्र महला ने उपस्थित प्रतिभागी व अतिथियो का आभार व्यक्त किया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च