घंटाघर चौक पर रास्ते बंद कर लोगों ने किया प्रदर्शन

0
46
सुजानगढ़-घंटाघर चौक पर प्रदर्शन करते लोग।

सुजानगढ़। शहर के घंटाघर चौक पर लोगों ने रास्ते बंद करके दोपहर में प्रदर्शन शुरू कर दिया। दरअसल नाथो तालाब क्षेत्र में घरों में बरसाती पानी घुसा हुआ है और लोग दो दिन बीत जाने से आक्रोशित हैं। पानी निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अब लाचार नजर आने लगा है। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इससे पहले लोगों ने नाथो तालाब पर भी लोगों ने रास्ते बंद किए, लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं आने के कारण प्रदर्शनकारी वहां से घंटाघर आ गए। करीब दो तीन घंटे यहां पर हो हल्ला हंगामा होता रहा। बाद में नगरपरिषद के सहायक अभियंता विक्रम जोरवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि नए पीटीओ रास्ते पर ही हैं और जल्द है आपके मोहल्ले में लग जायेंगे। जिस पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ और वो अपने घरों को गए। प्रदर्शन में पार्षद प्रतिनिधि राकेश प्रजापत, बनवारीलाल भार्गव, बबलू बजरंगी, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारिणया, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया सहित अनेक मोहल्लेवासियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने विधायक और सभापति के खिलाफ नारेबाजी की।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here