झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रीको फाटक झुंझुनूं पर फाटक बंद होने के दौरान वाहन चालकों द्वारा जल्दबाजी के चक्कर में वाहनों को गलत दिशा में खड़ा कर दिया जाता है। जिसके कारण फाटक खुलने के पश्चात आना-जाना बाधित हो जाता है एवं दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके लिए लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल द्वारा जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग को ज्ञापन दिया गया। जिसमें लिखा गया कि रीको फाटक के दोनों तरफ अगर ट्रेफिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी जाए तो औद्योगिक क्षेत्र झुंझुनूं के साथ ही आसपास बसी लगभग 20 कॉलोनियों एवं 20 से अधिक गांवो में आने-जाने वाले वाहन चालको को राहत मिल सकेंगी। जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल को आश्वस्त किया कि वे इस सन्दर्भ में शीघ्र ही उचित कार्रवाई करेंगे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च