झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भागलपुर बिहार के लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 322 ई के पूर्व प्रांतपाल (2005-2006) लॉयन कुंजबिहारी झुंझुनूंवाला ने अपने झुंझुनूं प्रवास के दौरान केजड़ीवाल भवन झुंझुनूं में लॉयंस क्लब झुंझुनूं के पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजड़ीवाल से शिष्टाचार भेंट की। झुंझुनूंवाला ने केजड़ीवाल को दुपट्टा ओढाकर स्वागत अभिनंदन किया। लॉयन श्रवण केजड़ीवाल ने झुंझुनूंवाला को लॉयंस क्लब झुंझुनूं की पत्रिका रश्मि पुंज भेंट की। इस अवसर पर लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान भी उपस्थित थे। विदित है कि पूर्व प्रांतपाल झुंझुनूंवाला का प्रांतपाल के नाते कार्यकाल में स्लोगन शांति और प्रेम का बंधन था। विदित है कि दादी भक्त कुंजबिहारी झुंझुनूंवाला पिछले पचपन वर्ष से लगातार भागलपुर से झुंझुनूं श्री राणी सती जी मन्दिर की वार्षिक पूजा के अवसर पर आ रहे हैं।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च