झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय किसान कॉलोनी स्थित शिव कमल निवास में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार ओझा के अपने एक दिवसीय दोरे के दौरान झुंझुनूं आगमन पर विफा शहर कार्यकारिणी, शहर के जिला पदाधिकारी एवं ब्राह्मण समाज द्वारा विफा के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि विप्र फाउंडेशन जिला इकाई द्वारा सुशील ओझा व उनके साथ आए प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष इंदू शेखर जोशी, प्रदेश स्पेक प्रभारी प्यारेलाल शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी राहुल पांडे का सम्मान व अभिनंदन विप्र फाउंडेशन की कैप व भगवान परशुराम का दुपट्टा पहना, शॉल ओढ़ाकर और भगवान परशुराम की अष्टधातु से बनी मूर्ति भेंट कर किया गया। विप्र फाउंडेशन संस्थापक ने अपने दौरे के दौरान जयपुर स्थित मानसरोवर में शिप्रा पथ पर परशुराम ज्ञानपीठ (सेंटर फार एक्सीलेंस रिसर्च सेंटर) एवं अरुणाचल प्रदेश स्थित भगवान परशुराम की विश्व की सबसे ऊंची 54 फिट की मूर्ति शक्तिपुंज (स्टेच्यू आफ स्ट्रेंथ) के लोकार्पण के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी और जिलेभर में समाज के लोगों को छह सितंबर को लोकार्पण समारोह में जयपुर आने का न्यौता भी दिया। इस अवसर पर ओझा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सभ्यता संस्कृति और मर्यादा का संगम है। सभी विप्र बंधु अपने बच्चों में संस्कार, सेवा, समर्पण का भाव उत्पन्न कर आईएएस आईपीएस बनाए। जिससे समाज की नींव मजबूत हो सके। जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को शीर्ष तक ले जाने के मार्ग में विप्र फाउंडेशन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने छह सितंबर को ज्ञानपीठ के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन में जिलेभर से समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा पहुंचने का आह्वान कर विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील ओझा को भरोसा दिया। प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डूमोली ने जिलेभर में चलाए जा रहे सरोकार के कार्यक्रमों की जानकारी दी। संचालन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महामिया ने किया तथा सभी का अतिथियों से परिचय करवाया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला संरक्षक राजेंद्र जोशी, सुशील कुमार जोशी, जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, पवन पांडे, कोषाध्यक्ष राकेश सहल, मंत्री रमेश चौमाल, एडवोकेट कमल शर्मा, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, नगर अध्यक्ष अमित पांडे, सीए रविंद्र मरोलिया, शिक्षाविद श्यामसुंदर दाधीच, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा, जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. विद्या पुरोहित, डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. शशि मरोलिया, चंदा शर्मा, पार्षद शिखा शर्मा, नीतू जोशी, पं. हरिकिशन शुक्ला, विकास पुरोहित, पार्षद चंद्रप्रकाश शुक्ला, राजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश जोशी, अमृत जोशी, नरेंद्र शर्मा, नवल स्वामी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च