प्रशासन कर रहा लगातार पानी निकासी के प्रयास, तीन जगह बनाए गए शेल्टर होम
सुजानगढ़।सुजानगढ़ में रविवार को 140 एमएम बारिश दर्ज की गई, जिससे अनेकों स्थानों पर जलभराव की स्थिति हो गई और घरों, सरकारी दफ्तरों, दुकानों, गोदामों में सभी जगहों पर नुकसान हुआ। करीबन 4 घंटे की बारिश के बाद सुजानगढ़ में त्राहिमाम- त्राहिमाम हो गई। बारिश इतनी भीषण थी की लोगों के घर, दुकान, गोदाम, सरकारी स्कूल, खेल मैदान सहित अन्य इलाके पानी में डूब गए। भीषण बारिश के बाद विधायक मनोज मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, उप सभापति अमित मारोठिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। पूर्व सभापति बाबूलाल कुलदीप ने रैगर बस्ती, हरिजन बस्ती में डोर टू डोर जाकर लोगों के हाल जाने। एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा रात से ही नगरपरिषद की कार्यवाहक आयुक्त चारवी, एईएन विक्रम जोरवाल, एसआई ओमप्रकाश स्वामी सहित अन्य स्टाफ रात भर व्यवस्था में जुटे रहे। सालासर रोड स्थित एफसीआई गोदाम में भी पानी भर जाने से करोड़ों रुपए का धान पानी में भीग गया। राजकीय भराडिया बालिका उमावि स्कूल में भीषण बारिश के बाद बरसाती पानी जमा हो गया, स्कूल की कक्षा, कक्ष में जमकर पानी भर गया। प्रिंसिपल सरिता सारण ने बताया की जब वे वरिष्ठ अध्यापक पुरुषोत्तम चौहान, परमेश्वर यादव, निकिता भामू, दीपक भास्कर, समाजवसेवी जयविन घोटिया व स्टाफ के साथ पहुंची तो उन्हें भारी नुकसान देखने को मिला। स्कूल का रिकॉर्ड, पोषाहार सब पानी में भीगने के कारण नष्ट हो गया।
इसी प्रकार चापटिया तलाई स्थित श्री कृष्ण गौशाला पानी में डूब गई। चापटिया तलाई का पानी गौशाला में घुस गया। 25 नेत्रहीन गायों को गौशाला से अन्यत्र रेफर किया गया। पांडिया धर्मशाला के सामने सिंघी मंदिर की भूमि पर हाल ही में बने कॉम्प्लेक्स में जमकर पानी भर गया। पूरा बेसमेंट जलमगन हो गया। बेसमेंट में चारो तरफ से पानी आ जाने के बाद बेसमेंट के व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। चैनाराम बुरडक ने कहा कि अगर नगर परिषद अवैध रूप से शहर के नए मार्केट में बने बेसमेंट का निर्माण कार्य रुकवाती, तो व्यापारी आज ठगी का शिकार नहीं होते और उन्हें बारिश के कारण हुए हुए नुकसान से सामना नहीं करना पड़ता।इसी प्रकार लोगों के घरों में बने बेसमेंट में भी पानी चल गया। कई घरों की कुंड धाराशाही हो गई। बगड़िया अस्पताल के पास कमला डायग्नोस्टिक के बेसमेंट की दुकानें पानी से तरबतर हो गई। रैगर बस्ती में बारिश के बाद सबसे विकट हालात है। बारिश के बाद करीबन पांच दर्जन से अधिक घरों में पानी भर गया। वार्ड के पार्षद पूर्व सभापति बाबूलाल कुलदीप ने बताया की पूरी रात लोगों ने छत का सहारा लिया। इसके अलावा लोगों के राशन का समान भी बारिश से भीग गया। पूर्व पार्षद गणेश मंडावरिया ने कहा की नगरपरिषद के अधिकारियों को रात भर मिट्टी के कट्टे पहुंचाने के लिए कॉल किए लेकिन अधिकारी टालमटोल करते रहे।

व्यापारियों को करोड़ों का हुआ नुकसान
सुजानगढ़ के व्यापारियों को बारिश के बाद जमकर नुकसान हुआ है। अगुणा बाजार में स्थित राधेश्याम, संतोष कुमार की परचून दुकान में बरसाती पानी घुस गया। जिससे लाखों का राशन नष्ट हो गया। खराब हुए समान को व्यापारी संतोष बेडिया ने गौशाला में गायों को डलवा दिया। रामचंद्र, मोहनलाल फर्म के दुलिया रोड स्थित गोदाम में लाखों माल खराब हो गया। पवन माहेश्वरी ने बताया की खल, चीनी के कट्टे, बेसन, मैदा सहित राशन के समान का पूरी तरीके से नष्ट हो गया। तसीलदार को पत्र देकर पीड़ित व्यापारी ने मुआवजे की मांग की है। इसी प्रकार एनके लोहिया स्टेडियम में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में सोमवार को होने वाले मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सुरेश अरोड़ा ने बताया की पूरे पांडाल में पानी भर गया है। जो प्रबंध किए गए थे वो फेल हो गए हैं। इधर शक्ति माता मंदिर में डूब गया। मुख्य मूर्ति पानी में डूब गई। एसडीएम ने भी मंदिर का जायजा लिया। मंदिर में इलेक्ट्रिक आइटम खराब हो गया।दूसरी ओर नलिया बास में में रहने वाले शिवकुमार चोयल के घर पर दीवार ढ़ह गई। घर मालिक और उनकी बहन बाल बाल बच गए। जबकि पशुधन को काफी मशक्कत से बाहर निकाला जा सका। वहीं भोजलाई बास में रहने वाले श्याम स्वर्णकर के घर की दीवार भी ढ़ह गई, जिसके कारण पानी घर में आ गया। वहीं नाथोतालाब के बड़ी संख्या में लोग बाजारों से पानी के रास्ते से होकर नगरपरिषद पहुंचे और वहंा पर पानी निकासी की मांग को लेकर नारेबाजी की। लोगों को हुए नुकसान का आंकलन कर पाना मुश्किल है। उधर मौसम विभाग ने दिनों का अलर्ट और दे रखा है। दूसरी ओर बेसमेंट अब लोगों और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बए गए हैं। बेसमेटों में पानी भर जाने से अब उन पर बनी इमारतों को खतरा नजर आने लगा है। उधर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया कि रात में निरीक्षण जारी रहा। बिजली रात भर चालू नहीं करवाई गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। तीन जगहों पर बालाजी नर्सिंग, कन्या महाविद्यालय और टीटी कॉलेज में शेल्टर होम डव्लप किए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में लोगों को वहां रखा जा सके।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च