नोखा। जैसलसर ग्राम पंचायत का रा.उ.मा.वि.हेमोलाई नाडी, राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों का गणवेश लागू करने वाला नोखा ब्लॉक का पहला विद्यालय बना। इस अवसर पर उपस्थित धन्नाराम प्रजापत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, नोखा ने शिक्षकों का गणवेश एवं परिचय पत्र, तथा विद्यार्थियों का परिचय पत्र जैसे नवाचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ के मूल निवासी और इस विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकेश कुमार मीना को साधुवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने मीना द्वारा दो माह के अल्प काल में विद्यालय में जुटाए संसाधनों के साथ साथ विद्यालय परिसर को हरित वाटिका में बदले जाने की भी सराहना की। संस्थाप्रधान ने भी सीबीईओ को वाटिका जैसा ही सुंदर बोर्ड परीक्षा परिणाम देने का आश्वासन दिया। विद्यालय स्टाफ के साथ साथ ग्रामयजनो की भी उपस्थिति रही। मंच संचालन श्री प्रह्लाद राम अध्यापक ने किया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च