झुंझुनूं जिला पुलिस प्रशासन, झुंझुनूं एकेडमी एवं झुंझुनूं प्रगति संस्थान के तत्वावधान में आयोजित संडे ऑन साइकिल अभियान का सफल आयोजन

0
24

पुलिस और आमजन ने मिलकर दिया फिटनेस का संदेश, फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन द्वारा आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का झुंझुनूं रिजर्व पुलिस लाइन में सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों ने मिलकर योग और साइकिलिंग की, जिसका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच आपसी समन्वय को बढ़ाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6:30 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में सामूहिक योग सेशन के साथ हुई। जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, झुंझुनूं एकेडमी एवं झुंझुनूं प्रगति संस्थान के परिवार के सदस्य और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। पतंजलि योग समिति के पवन कुमार सैनी एवं उनकी टीम के योग विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। तत्पश्चात सुबह 7:15 बजे साईक्लिंग रैली का आयोजन किया गया। रैली रिजर्व पुलिस लाइन से शुरू होकर रेलवे स्टेशन होते हुए शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। इस रैली में पुलिस बल के साथ-साथ स्कूल-कॉलेज के छात्रों, एनसीसी और स्काउट के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी, और अन्य सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल से “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज” का नारा सार्थक होता दिखा। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस ने इस सफल आयोजन पर झुंझुनूं एकेडमी, झुंझुनूं प्रगति संस्थान एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उत्साह और सक्रिय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि साइक्लिंग को जीवन शैली का हिस्सा बनाना न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह समाज और पुलिस के बीच आपसी समन्वय को भी मजबूत करता है। यह कार्यक्रम न केवल नागरिकों में स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता को बढ़ावा देगा, बल्कि पुलिस और समाज के बीच के रिश्ते को भी मजबूत करेगा। इस अवसर पर एएसपी देवेन्द्र सिंह राजावत, वृताधिकारी वृत झुंझुनूं शहर वीरेन्द्र कुमार शर्मा, वृताधिकारी वृत झुंझुनूं ग्रामीण हरिसिंह धायल, शहर कोतवाल हरजिंदर सिंह सहित पुलिस प्रशासन के विभिन्न पदों पर आसीन अधिकारी एवं कर्मचारी, झुंझुनूं प्रगति संस्थान एवं झुंझुनू एकेडमी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, आकाश मोदी, कुरड़ाराम धींवा, डॉ. रविशंकर शर्मा, सत्यदेव दड़िया, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, श्रवण रिंगसिया, प्रदीप पाटोदिया, श्यामसुंदर तुलस्यान, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, शिक्षक सत्यनारायण शर्मा, पीटीआई राजकुमार मीणा, कमलेश कुलहरि, श्यामसुंदर शर्मा, डॉ. अमित उदयपुरिया, डॉ. कमलचंद सैनी, डॉ. रवि शर्मा व डॉ. पीएल काजला सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here