दो दिवसीय दौरे पर रहेगें राज्यपाल, परशुराम महादेव व रणकपुर में करेंगे दर्शन व विश्राम
पाली। रविवार को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड स्थित खिंवांदी गांव पहुंचकर जगुआर विमान क्रैश में शहीद हुए फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और राष्ट्र के लिए दिए गए बलिदान को नमन किया।इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह, डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह, सुनील भंडारी, नरेश ओझा सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।
परशुराम महादेव व रणकपुर में करेंगे दर्शन व विश्राम
राज्यपाल माथुर का पाली जिले का यह दौरा 25 व 26 अगस्त तक जारी रहेगा। यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वे सोमवार सुबह 9:30 बजे कृषि फॉर्म हाउस बेडल फालना से रवाना होकर 10:15 बजे कुंड धाम परशुराम महादेव पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना के बाद वे भोजन करेंगे। दोपहर 1 बजे वहां से प्रस्थान कर 1:30 बजे रणकपुर पहुंचेंगे, जहां निजी रिसोर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे।राज्यपाल माथुर 26 अगस्त को सुबह 9:30 बजे रणकपुर से पिपलांत्री, राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे। दौरे को लेकर प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च