बच्चों को पिलाई गई कृमिनाशक दवा, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी गई दवा, 29 अगस्त को होगा मॉपअप दिवस
चूरू। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए कृमि संक्रमण से बचाने के लिए शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय में कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि इस दौरान 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों, किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। पेट के कीड़ों से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि वंचित बच्चों को 29 अगस्त को मॉपअप दिवस पर दवा दी जाएगी।जिला स्तरीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा ओमप्रकाश प्रजापत ने की। आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है, जिससे पेट की आंतों में कृमि पैदा होने से शरीर के पोषक तत्वों को वे खा जाते हैं। इस कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाना बेहद जरूरी है। बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। एएनएमटीसी सेंटर के अधीक्षक बजरंग हर्षवाल ने बताया कि यदि अवकाश आदि के चलते किसी दिवस पर बच्चे दवा से वंचित रह जाते हैं तो आगामी किसी दिवस पर वंचित बच्चों को दवा खिलाई जाएगी ताकि जिले में एक भी बच्चा दवा से वंचित न रहे।उन्होंने बताया कि यदि बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या भूख नहीं लगती तो यह कृमि की समस्या हो सकती है। इसलिए बच्चों को दवा दी जानी जरूरी है।बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत बताया कि एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली चूरा बना कर चम्मच में पानी साथ पिलाई जाएगी। जबकि दो से तीन साल के बच्चों को एक पूरी गोली चूर कर पानी के साथ और तीन से 19 साल के बच्चों व किशोर— किशोरियों को एक पूरी गोली चबा कर पानी के साथ दी जाएगी। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण सिंह चौहान ने कृमिनाशक दवा के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ मनीष बाजिया, डॉ तरन्नुम बानो, डॉ हिमांशु, सीडीपीओ चन्द्रकला, सीएचओ अनिल सहारण, रोहिताश्व, एलएचवी राधा मीणा व बीएचएस सुनीता शर्मा मौजूद रहे।
फिटनेस का जोश – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च