झुंझुनूं से 40 कृषक हिमाचल में सात दिवसीय प्रशिक्षण पर रवाना हुए

0
42

उप निदेशक कृषि शीशराम जाखड़ ने दी जानकारी, प्रशिक्षण दल को दिखाई हरी झंडी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आत्मा (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण) योजना अंतर्गत अन्तरराज्यीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 40 कृषकों का दल रविवार को सात दिवसीय प्रशिक्षण पर रवाना हुआ। प्रशिक्षण दल को संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राजेन्द्र सिंह लाम्बा और उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर डॉ. यशवंत सिंह परमार, उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौनी (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित होगा। किसानों को उन्नत हाईटेक बागवानी (फल, फूल, सब्जी), विपणन, जल संरक्षण, लो-टनल, शेड नेट हाउस, पॉली हाउस, मधुमक्खी पालन, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण प्रबंधन एवं संरक्षित खेती विषयों पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कृषक दल केंद्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र, चंबाघाट (सोलन) एवं विश्वविद्यालय की विभिन्न इकाइयों का भी भ्रमण करेगा। प्रशिक्षण दल की जिम्मेदारी उप परियोजना निदेशक (आत्मा) प्रमोद कुमार और कृषि पर्यवेक्षक (उद्यान) सुरेन्द्र सिंह निभाएंगे, जो पूरे कार्यक्रम के दौरान कृषकों के साथ रहेंगे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here