क्रांति रैली निकाली गई, शहीद सहीराम को दी पुष्पांजलि, ‘नहर लाओ-खेती बचाओ’ के नारों से गूंजा लाल चौक
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शनिवार को अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा संचालित नहर सत्याग्रह का अनिश्चितकालीन धरना 600वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरने की अध्यक्षता जयसिंह भास्कर गाडाखेड़ा ने की तथा क्रमिक अनशन पर दलीप चाहर बैठे। धरने पर से सुबह नहर सत्याग्रह क्रांति रैली को सरपंच सुरेश झाझड़िया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शहीद सहीराम चाहर की मूर्ति पर रैली ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सक्रिय धरनार्थी प्रभुराम सैनी ने शहीद सहीराम अमर रहे तथा नहर लाओ खेती बचाओ के नारों से आकाश को गुंजायमान कर दिया। लाल चौक से शहीद की मूर्ति तक स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो, प्राइवेट फाइनेंस कंपनी गरीबों पर ताला लगाना बंद करो, नहर लाओ जीवन बचाओ नारों से बुलंद किया। देवकीनंदन बसेरा, मुख्तयार सिंह, राजेंद्रसिंह चाहर, रणधीर सिंह ओला, महेश पूनियां, सुनिता सांईंपंवार आदि ने नहर की मांग को लेकर सरकार की आलोचना की और कहा कि जब तक शेखावाटी में नहर आएगी। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर लोक कलाकार बिजेंद्र शास्त्री, कामरेड बजरंगलाल बराला, राजकुमार शर्मा, प्रतापसिंह भास्कर, नौरंगलाल नेहरा, मास्टर सुरेश यादव, ताराचंद तानाण, रमेश शर्मा, रामेश्वरलाल मेघवाल, रोहतास मेघवाल, भगवान सिंह सिलायच, सरदाराराम पायल, राजेंद्र सिंह जांगिड़, इकबाल खान किढवाना, प्रतापसिंह मेघवाल, राज पूनियां, संदीप चाहर आदि मौजूद रहे।