सेवानिवृत्त लेखा अधिकारियों व नव नियुक्त लेखाकारों को किया सम्मानित

0
32

राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन चूरू की ओर से सेवानिवृत्त लेखा संवर्ग अधिकारियों व नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का सम्मान समारोह आयोजित

चूरू। स्थानीय तेजा भवन में राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन जिला शाखा चूरू की ओर से शनिवार को सेवानिवृत्त लेखा संवर्ग के अधिकारियों व नव नियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में वित्त सलाहकार (रीको) अंजू गोयल थी। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक पवन कुमार कस्वां, पूर्व मुख्य लेखाधिकारी भागीरथ शर्मा, पूर्व वरिष्ठ लेखाधिकारी देवीदत्त पारीक, कोषाधिकारी प्रवीण कुमार सिंघल व जिलाध्यक्ष जगदीप साड़ोदिया थे। कार्यक्रम में 40 सेवानिवृत्त लेखा संवर्ग के अधिकारियों व 82 नव नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों का अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त नियंत्रक पवन कस्वां ने नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों को लेखा नियमों और सकारात्मक व्यवहार की सलाह दी। अंजू गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करें, जिससे कि अन्य कर्मचारियों को प्रेरणा मिल सके। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर व षॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आरएए निर्वाचन अधिकारी अब्दुल जब्बार, रामावतार माली, जुगल सिंह भाटी, सत्यपाल सिंह, रजत सैनी, असलम खान, पूनम ईशराण व पूजा सुण्डा ने कार्यक्रम में सहयोगी भूमिका निभाई। इस अवसर पर जिले के सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय व कनिष्ठ लेखाकार उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष जगदीप साड़ोदिया ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन किशनलाल पारीक ने किया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here