राष्ट्रीय स्तर पर प्रवीण ने हैमर थ्रो में जीता रजत पदक

0
50

चूरू। जिले के छाजूसर गांव के खिलाड़ी प्रवीण खोथ ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई एथलेटिक्स हेमर थ्रो स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। प्रवीण के पिता विजेंद्र सिंह खोथ ने बताया कि तमिलनाडु के चेन्नई में 20 से 24 अगस्त तक 64 वीं नेशनल सीनियर इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप स्पर्धा में प्रवीण ने 64.08 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक प्राप्त किया है। प्रवीण पहले भी वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में 2023 में स्वर्ण पदक तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पदक प्राप्त कर चुका हैं तथा पूर्व में राजस्थान पुलिस खेल कोटा से जॉइन थे। वर्तमान में रेलवे में खेल कोटा से टीटीई पद पर कार्यरत हैं। प्रवीण ने अपनी जीत का श्रेय कोच भरत सिंह व अपने माता-पिता को दिया है।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here