कोलसिया।राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी नें दिल्ली में राजघाट से राष्ट्रीय पुरस्कार गांधी सेवा रत्न 2025 का आगाज करते हुए शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए झुंझुनूं की शिक्षिका नीलम मुकेश वर्मा व बुगाला नवलगढ़ के संत कुमार सोनी सारथी का चयन किया है।
आदर्श समाज के प्रणेता, समाजसेवी और स्वतंत्रता सैनानी बजरंगलाल गांधी की पुण्य स्मृति में एक सितंबर को सूरजगढ़ में होने वाले गांधी सेवा रत्न अवार्ड, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में इन्हें यह सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम में पधारे कला, शिक्षा, साहित्य और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को यह अवार्ड दिया जाएगा।