‘डू इट योरसेल्फ’ स्केच प्रतियोगिता में बच्चों की प्रतिभा रही काबिल-ए-तारीफ, एकता व संस्कृति का अनूठा संगम
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में शनिवार गतिविधि के अंतर्गत गणेश आकृति मानव शृंखला से बनाई। इस अवसर पर छात्रों ने दो विशेष रचनात्मक प्रस्तुतियां पेपर आर्ट से गणेश जी का स्केच तैयार किया गया और साथ ही छात्रों ने अद्भुत रचनात्मकता का परिचय देते हुए मानव शृंखला (मैन ह्यूमन चेन) बनाकर भगवान गणेश जी की आकृति तैयार की। यह आयोजन छात्रों में एकता, समर्पण और सांस्कृतिक मूल्यों की भावना को प्रकट करने वाला रहा। यह दृश्य विद्यालय की रचनात्मकता और एकता का प्रतीक रहा। विद्यालय में ‘डू इट योरसेल्फ‘ स्केच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से दो में कक्षा एक की मिष्ठी पुत्री विपिन शर्मा प्रथम, कक्षा दो के आरव चैधरी पुत्र अशोक कुमार द्वितिय, कक्षा एक की युविका पुत्री राकेश पूनियां तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा तीन से पांच में कक्षा पांच की लक्षिता पुत्री नंदराम प्रथम, कक्षा पांच की पूर्वी पुत्री विक्रम सिंह द्वितीय, कक्षा तीन की भूमिका पुत्री विजेंद्र सैनी तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा छह से आठ में कक्षा आठ के अभिषेक पुत्र सुरेंद्र कुमार प्रथम, कक्षा सात की जिविका पुत्री महेन्द्र जांगिड़ द्वितीय, कक्षा आठ के अंश पुत्र प्यारेलाल फांडी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर है। छात्रों ने जो रचनात्मकता और सामूहिक सहयोग दिखाया है, वह अत्यंत सराहनीय है संस्था प्रधानाचार्या निधि सिहाग ने कहा “इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में अनुशासन और भारतीय मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित करती हैं। हम विद्यालय में ऐसे आयोजनों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना चाहते हैं।