झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर शनिवार को विशाल भंडारा आयोजन श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी इंद्र मोदी ने बताया कि राणी सती रोड प्रकाश पान पैलेस के सामने स्थित नोहरे पर आयोजित विशाल भंडारे का शुभारंभ बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के संत सानिध्य में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश कुमार पंसारी, कृपाशंकर मोदी, ओमप्रकाश तुलस्यान, राधेश्याम ढंढारिया, राजकुमार अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई एवं प्रदीप जालान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पंसारी, अंजनी जालान, रूपेश तुलस्यान, नितिन नारनौली, अनूप गाडिया, नवीन जालान, गोविंद जालान, निर्मल शाह, राकेश तुलस्यान, भीम शाह, भवानीशंकर जगनानी, सीमांत तुलस्यान, हितेश केजड़ीवाल, पंकज जालान, सुमित क्यामसरिया, उमेश खेतान, राजेश टीबड़ा एवं डॉ. डीएन तुलस्यान सहित अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।