पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़, कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग सहित कई अधिकारी रहे उपस्थित, बच्चों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिदरसर में सामुदायिक बाल सभा एवं नो बैग डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व आईएएस प्रदीप कुमार बोरड़ व जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग के अलावा डीईओ सैकंडरी राजेश मील तथा मनीराम मंडीवाल ने हिस्सा लिया। बाल सभा में बच्चों द्वारा समसामयिक विषयों पर बेहरतीन प्रस्तुति दी गई। जोगेंद्र तंवर द्वारा अपने जन्मदिन पर स्कूल के सभी छात्रों व अध्यापकों के लिए मिठाई व्यवस्था की गई। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष बनवारीलाल, देरवाला सरपंच राकेश मोटसरा एवं अभिभावकों की मौजूदगी में पीटीएम का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान दिनेश कुमार ने आभार जताया।