30 अगस्त को शिक्षक भवन में होगी महत्वपूर्ण बैठक

0
19

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
संयुक्त किसान मोर्चा ने झुंझुनूं विद्युत वितरण निगमों के चेयरमैन आरती डोगरा के स्मार्ट मीटर की अनिवार्यता खत्म करने के आदेश को भ्रामक बताते हुए कहा कि यह आदेश सिर्फ जन आक्रोश को ठंडा करने का प्रयास है। जो किसी सूरत में सफल‌ नहीं होने दिया जाएगा। स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन को तेज करने व राज्य स्तरीय आंदोलन करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से 30 अगस्त को शिक्षक भवन झुंझुनूं में सभी संघर्षशील संगठनों व व्यक्तियों को शामिल कर झुंझुनूं जिला की विस्तृत संघर्ष समिति का गठन करके भावी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। यह जानकारी संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता फूलचंद बर्वर व रामचंद्र कुलहरि ने दी।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here