उत्सवी माहौल में मनाया विधायक राजेंद्र भांबू का जन्मदिन, करीब 1000 यूनिट रक्तदान हुआ

0
67

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विधायक राजेंद्र भांबू का जन्मदिन गुरूवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर दो जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं विधानसभा क्षेत्र लगभग हर गांव और ढाणी में सामाजिक सरोकार व पौधारोपण करके भांबू के दीर्घायु की कामना कार्यकर्ताओं ने की। इस मौके पर मुख्य आयोजन इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 837 युवाओं ने रक्तदान किया। विधायक राजेंद्र भांबू ने कार्यक्रम में पहुंचकर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का हौंसला बढाया। इससे पहले जिला परिषद से लेकर सामुदायिक भवन तक ऊंट पर बैठाकर और जेसीबी से फूलों की बारिश कर डीजे के साथ नाचते—गाते लाया गया। सामुदायिक भवन में कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक को कंधे पर बैठा लिया। इस मौके पर भांबू ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्यार और स्नेह से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा का संकल्प जो कार्यकर्ताओं ने लिया है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए। उतनी कम है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने भांबू को 71 किलो से लेकर 31 किलो तक की आधा दर्जन मालाएं पहनाई और हैप्पी बर्थ डे भांबूजी…. भी गूंजता रहा। कार्यक्रम का संचालन जाने—माने कवि हरिश हिंदुस्तानी ने किया। जबकि फौजी कर्मवीर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भाजपा के कई नेता, कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और शहरवासी बड़ी संख्या में मौजूद थे। दो जगहों पर हुए रक्तदान शिविरों में करीब 1000 यूनिट रक्तदान किया गया। सभी का भांबू ने आभार जताया। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट सरजीत चौधरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, राकेश शर्मा बगड़, भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व सरपंच अर्जुन महला, पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खीचड़, भाजपा के पूर्व मीडिया जिला प्रमुख पुरूषोत्तम खाजपुरिया, पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, पूर्व पार्षद प्रमोद जानूं, युवा नेता रवि गुप्ता बिरमीवाला, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मोरवाल, पार्षद अजय चाहर बगड़, किठाना सरपंच प्रतिनिधि हीरेंद्र धनखड़, बगड़ चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़, अरूणा सिहाग, सुधा पंवार, पूर्व सभापति खालिद हुसैन, समाजसेवी डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, पूर्व सरपंच सतीश खीचड़ बाकरा, महेश जीनगर, सुदर्शन चौमाल बगड़ मंडल अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री समेत दोनों डिप्टी सीएम ने दी बधाई

विधायक राजेंद्र भांबू के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, जिले के प्रभारी व केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत प्रदेश सरकार के मंत्रियों, विधायक, प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों, विधायकों आदि ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और दीर्घायु की कामना की।

शहर अटा होर्डिंग्स से, दिखाई दिया उत्साह

विधायक चुने के बाद राजेंद्र भांबू का गुरूवार को पहला जन्मदिन था। इस दिन को कार्यकर्ताओं के उत्साह ने यादगार बना दिया। पूरा शहर ही नहीं, बल्कि विधानसभा क्षेत्र के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने होर्डिंग लगाकर भांबू को बधाई दी। देर रात तक भांबू के कार्यालय में भी लोगों ने पहुंचकर भांबू का जन्मदिन पर मुंह मीठा करवाया।

नगर युवा संघ ने लगाया रक्तदान शिविर, 137 ने किया रक्तदान

नगर युवा संघ झुंझुनूं द्वारा विधायक राजेंद्र भांबू के जन्म दिवस के उपलक्ष में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन नर्मदा अतिथि भवन इंडाली गेट के सामने रोड नंबर तीन झुंझुनूं में किया गया। नगर युवा संघ के द्वारा विधायक को माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया एवं केक काटकर जन्मदिन की बधाई दी गई। इस मौके पर बीडीके अस्पताल एवं जीवन रक्षा ब्लड बैक की टीम ने 137 यूनिट ब्लड एकत्रित की गई तथा रक्तदान करने वालों को विधायक के द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद अशोक प्रजापति, पार्षद संजय पारीक, पार्षद विनोद जांगिड़, पार्षद संदीप चांवरिया, सुशील प्रजापति, रोहन सैनी, डॉ. अशोक कुमावत, पिंटू कुमावत, अशोक सैनी, गौरव सोनी, मुकेश शर्मा, मनोज जादम, सुरेंद्र डूडी, सुभाष जनेवा, घड़सीराम सैनी, नरेश ठठेरा, किशन सिंह, सोनू कुमावत, दिलीप कुमावत, दिनेश योगी, सावित्री सैनी, मंजू चौहान, किरण चौधरी, अरूणा सिहाग, पंकज बावलिया, रामनिवास, नरेंद्रसिंह शेखावत, मोनू योगी, नरेंद्र कुमावत, रामकरण सैनी, रामावतार जांगिड़, रघुवीर डूडी, कुलदीप कुमावत, अजय सैनी, प्रदीप कुमार, दिलीप सैनी, बसंत चेजारा, छोटेलाल शर्मा, अमित शर्मा, शुभम नानवाल, दीपक कुमावत, सुमित सैनी, सालीम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here